शहर में निकली भव्य श्री साईं बाबा पालकी यात्रा

शहर के न्यू कालोनी छोटा पार्क से श्याम सुन्दर जायसवाल के घर से हाथी-घोड़ा, बैंडबाजा के साथ साईं बाबा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा जलकल रोड, पोस्टमार्टम चौराहा, कचहरी रोड, कोतवाली रोड, अंसारी रोड, मालवीय रोड, तहसील रोड से स्टेशन रोड होते हुए अमर ज्योति चौराहा, परमार्थी पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:13 AM (IST)
शहर में निकली भव्य श्री साईं बाबा पालकी यात्रा
शहर में निकली भव्य श्री साईं बाबा पालकी यात्रा

देवरिया : शहर के न्यू कालोनी छोटा पार्क से श्याम सुन्दर जायसवाल के घर से हाथी-घोड़ा, बैंडबाजा के साथ साईं बाबा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा जलकल रोड, पोस्टमार्टम चौराहा, कचहरी रोड, कोतवाली रोड, अंसारी रोड, मालवीय रोड, तहसील रोड से स्टेशन रोड होते हुए अमर ज्योति चौराहा, परमार्थी पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचा। शोभा यात्रा में साईं बाबा की झांकी सजी थी, महिलाएं नाचते-गाते साईं भजन कीर्तन करती रहीं। यहां मुख्य रूप से श्याम सुंदर जायसवाल ने साईं बाबा के चरण पादुका को सिर पर र कर भ्रमण किया और मंदिर में अर्पित किया। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक भजन व गीत प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

यहां मुख्य रूप से जय प्रकाश ¨सह, राजा जायसवाल, सुमित गुप्ता, राजन शर्मा, अखिलेश जायसवाल, दिनेश, नारायण जायसवाल, संतोष, दीपक, गिरिजेश गुप्ता त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी