सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आया फरमान

देवरिया : उपेक्षित सड़कों का चुनाव में जरूर कायाकल्प हो जाएगा। चुनाव आयोग ने बूथों तक जाने वाली सड़को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 11:12 PM (IST)
सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आया फरमान
सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आया फरमान

देवरिया : उपेक्षित सड़कों का चुनाव में जरूर कायाकल्प हो जाएगा। चुनाव आयोग ने बूथों तक जाने वाली सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया है। साथ ही संबंधित विभाग को बजट मिलने के साथ ही कार्य भी शुरू हो गया है। पो¨लग पार्टी रवाना के दिन तक बूथों तक सड़कों का मरम्मत न होने पर संबंधित पर कार्रवाई भी हो सकती है।

मुख्य मार्ग पर तो अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक की नजर बनी रहती है और कायाकल्प हो जाता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर किसी की नजर नहीं पड़ती है और वर्षों तक वे सड़कें गड्ढायुक्त रहती हैं। अधिकारी से लोग मिलते हैं तो वह धन के अभाव का रोना रोते हैं, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में उन सड़कों का भी कायाकल्प हो जाएगा। कुछ सड़कों का मरम्मत कार्य भी शुरू हो गया है। हालांकि अभी भी कई मुख्य मार्ग भी गड्ढायुक्त दिख रहे हैं। देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर खुखुंदू से लेकर मुसैला तक कई स्थानों पर गड्ढा है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके चौधरी ने कहा कि गड्ढामुक्त कराने का आदेश आ गया है। बजट भी मिल गया है। कुछ मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा है। हर हालत में बूथों तक जाने वाली सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा करा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी