देवरिया जिला अस्पताल में खुलेगा नेत्र बैंक

देवरिया में अब आपरेशन कर नेत्र सर्जन करेंगे जरूरतमंदों का कार्निया ट्रांसप्लांट।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 10:00 AM (IST)
देवरिया जिला अस्पताल में खुलेगा नेत्र बैंक
देवरिया जिला अस्पताल में खुलेगा नेत्र बैंक

देवरिया: जिले के नेत्र दिव्यांग लोगों की रोशनी लौटाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग करेगा। इसके लिए जिला अस्पताल में नेत्र बैंक बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सीएमओ स्तर से प्रयास तेज कर दिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो पंद्रह दिन के अंदर स्थान का चयन होते ही यह नेत्र बैंक कार्य करना शुरू कर देगा। जिले के आंखों के मरीजों को इससे काफी राहत मिलेगी। इसके लिए सीएमओ ने नेत्र सर्जन डा. प्रकाश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी भी सौंपी है।

नेत्र बैंक में एक सर्जन, एक स्टाफ नर्स व एक वार्ड ब्वाय की तैनाती की जाएगी। ओटी में कार्निंया को आपरेट कर नेत्र दिव्यांग की आंखों में लगाया जाएगा। जिससे वह खुद दुनिया देख पाएंगे। इसके लिए जिला अस्पताल में तीन कमरे की तलाश की जा रही है। दान से उपलब्ध होगी कार्निया

स्वास्थ्य विभाग कार्निया दान के लिए लोगों को प्रेरित करता है। जहां भी स्वास्थ्य विभाग व अंधता निवारण का कार्यक्रम होता है वहां लोगों को कार्नियां दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है। ऐसे में जो भी लोग कार्नियां दान करना चाहते हैं वह फार्म भर कर सीएमओ कार्यालय में कार्निया दान के लिए आवेदन करते हैं। मृत्यु के तीन घंटे के अंदर आंख आपरेट कर कार्नियां सर्जन निकाल लेते हैं और उसे छह घंटे के अंदर उसको लगाया जा सकता है जिसकी कार्नियां खराब हो चुकी है। यह पूरी प्रक्रिया निश्शुल्क है। जिले में 200 लोगों ने कार्निया दान के दिया है प्रार्थना पत्र

जिले में नेत्र कार्नियां दान कर दूसरे के जीवन से अंधेरा समाप्त करने के लिए 200 लोगों ने आवेदन किया है। इसे देखते हुए जिले में नेत्र बैंक खोलने कर निर्णय लिया गया है। यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। डाक्टर व टीम को मिलेगा 2000 रुपये

जो डाक्टर आपरेशन करेंगे व उनकी टीम के सदस्य को एक आपरेशन के लिए प्रोत्साहन राशि 2000 रुपये सरकार की तरफ से दी जाएगी। आंख से कार्निया निकालने व दूसरी आंख में कार्नियां लगाने को लेकर यह प्रोत्साहन राशि मिलेगी। नेत्र बैंक जिला अस्पताल में ही खोला जाएगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां कार्निया ट्रांसप्लांट कर लोगों की आंखों को रोशनी देने का कार्य किया जाएगा।

डा. आलोक पांडेय, सीएमओ। -

chat bot
आपका साथी