फोन करिये, घर पहुंचेगा किराने का सामान

जागरण संवाददाता देवरिया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में कोरोना क‌र्फ्यू ला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:25 PM (IST)
फोन करिये, घर पहुंचेगा किराने का सामान
फोन करिये, घर पहुंचेगा किराने का सामान

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में कोरोना क‌र्फ्यू लागू है। ऐसे में दुकानों के खुलने पर प्रतिबंध है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों के घरों तक सामान की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है। शुक्रवार को प्रशासन ने किराना के दुकानदारों का मोबाइल नंबर जारी किया। अभी तक जिले में 177 किराना दुकानदारों को चिह्नित कर होम डिलीवरी के लिए उन्हें अनुमति दी गई है।

शुभम इंटरप्राइजेज 6387106566, श्री कृष्ण डिपार्टमेंटल 8182036656, सरस्वती इंटरप्राइजेज 9140999965, जय बाबा ट्रेडर्स 9415320055, दामोदर लाल ओमप्रकाश 8090965549, शिव शक्ति किराना स्टोर 6394550205, बरनवाल किराना भंडार 9450884686, बलराम बरनवाल 9889984179, सोनू जनरल स्टोर 8423578009 पर फोन कर आप अपने घर सामान मंगा सकते हैं।

इसी प्रकार आशा इंटरप्राइजेज 9682236543, विजय शंकर आशीष कुमार 9450235235, शिवम एजेंसी 9971676709, बरनवाल बैग हाउस 9838582776, गोविन्द बरनवाल 9839967616, समृद्धि ट्रेडर्स 7007480846, मोहन ट्रेडर्स 8765769088, चौरसिया जनरल स्टोर 9453547070, राहुल ट्रेडर्स 9506120132, वैष्णवी किराना स्टोर 9651693071, पार्वती ट्रेडर्स 9450674423, साहू कोल्ड ड्रिक एंड किराना 9161465394, विनोद किराना 8052149931, मोहन किराना भंडार 9450674423, सन्नी फ्रूट कार्नर 8115134610, संदीप फ्रूट कार्नर 8090609433, साहू किराना स्टोर 9616911482, नेशनल ट्रेडर्स 941570289 को भी चिह्नित किया गया है।

पप्पू दुबे 9936274845, इजी डे क्लब 7233913004, उमेश जनरल स्टोर 8299886290, सुप्रिया मार्ट 7398740590, अजमी बेकरी एंड किराना 9889060974, विजय शंकर आशीष कुमार 8090152734, मुन्नी इंटरप्राइजेज 9580665984, कृष्ण किराना स्टोर 7268077563, प्योर क्लू 6392857569, बजरंग ट्रेडर्स 9838729791, राजकुमार बरनवाल 9559785330, बरनवाल स्टोर 9794350179, हनुमंत कृपा ट्रेडर्स 7985155416, दूध नाथ बरनवाल 9454342048, सागर किराना स्टोर, 9997244280, देवकी प्रसाद एंड संस 9161868968, सोनी स्टोर 8789334619 एवं विक्रेता बलवंत कुमार 8423997622 को भी होम डिलीवरी करने के लिए अनुमति दी गई है। इनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर लोग अपने घरों तक सामान मंगा सकते हैं।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि 42 दुकानदारों की सूची आज जारी की गई है। इसके पहले दो सूची जारी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी