दो सहायक लेखाकारों को प्रतिकूल प्रविष्टि

देवरिया : मनरेगा मजदूरों के खाते में समय से भुगतान न करना दो सहायक लेखाकारों को महंगा पड़ गया। इनके द्वारा मनरेगा मजदूरों का भुगतान करने में लापरवाही बरती गई, जिसकी समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने फटकार लगाते हुए दोनों सहायक लेखाकारों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 10:58 PM (IST)
दो सहायक लेखाकारों को प्रतिकूल प्रविष्टि
दो सहायक लेखाकारों को प्रतिकूल प्रविष्टि

देवरिया : मनरेगा मजदूरों के खाते में समय से भुगतान न करना दो सहायक लेखाकारों को महंगा पड़ गया। इनके द्वारा मनरेगा मजदूरों का भुगतान करने में लापरवाही बरती गई, जिसकी समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने फटकार लगाते हुए दोनों सहायक लेखाकारों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

बरहज विकास खंड पर तैनात सहायक लेखाकार रामअशीष द्वारा वर्ष 2018-19 में 12 एफटीओ का भुगतान समय से नहीं किया गया। हालांकि सीडीओ ने पूर्व में भी भुगतान करने का आदेश दिया था, लेकिन सहायक लेखाकार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। जबकि मनरेगा में प्राविधान है कि मजदूरों की मजदूरी 15 दिन के अंदर उनके खाते में चली जानी चाहिए। विलंब होने की स्थिति में डिले कंपनसेशन एक्ट के अनुसार प्राविधानित है। आपके द्वारा कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है। इसी प्रकार विकास खंड सलेमपुर में तैनात सहायक लेखाकार चंद्रिका गुप्ता द्वारा वर्ष 2018-19 में 34 लंबित एफटीओ का भुगतान नहीं किया गया है। इनको भी पूर्व में भुगतान करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इनके द्वारा भी भुगतान समय से नहीं किया गया। जबकि यह भुगतान 15 दिन के अंदर हो जाना चाहिए। सीडीओ ने मनरेगा मजदूरों के मजदूरी के भुगतान में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी