राज्यमंत्री समेत 1799 लोगों ने लगवाया टीका

जनपद में पहले 94 जगहों पर वैक्सीन लगती थी लेकिन इन दिनों जनपद में पर्याप्त वैक्सीन नहीं है। ऐसे में बुधवार को जिला अस्पताल महिला जिला अस्पताल समेत 39 जगहों पर ही टीका लगाया गया। 5780 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:44 PM (IST)
राज्यमंत्री समेत 1799 लोगों ने लगवाया टीका
राज्यमंत्री समेत 1799 लोगों ने लगवाया टीका

देवरिया: कोरोना संक्रमण के बीच लोगों में वैक्सीन लगवाने का उत्साह बढ़ गया है। जनपद में इन दिनों वैक्सीन की कमी के चलते अधिकांश केंद्रों से लोगों को वैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। बुधवार को राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद समेत 1799 लोगों ने टीकाकरण केंद्र पहुंच टीका लगवाया।

जनपद में पहले 94 जगहों पर वैक्सीन लगती थी, लेकिन इन दिनों जनपद में पर्याप्त वैक्सीन नहीं है। ऐसे में बुधवार को जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल समेत 39 जगहों पर ही टीका लगाया गया। 5780 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु के 586 लोगों को प्रथम डोज, 165 लोगों को द्वितीय डोज, 60 वर्ष आयु के 248 लोगों को प्रथम, 772 लोगों को द्वितीय डोज लगाया गया। इसी तरह 11 हेल्थ वर्कर को प्रथम, आठ को द्वितीय तथा तीन फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम व सात को द्वितीय डोज लगाया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चार हजार वैक्सीन आई है। कुछ लोग बिना आनलाइन कराए ही केंद्र पर पहुंच रहे हैं।

राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीका हर व्यक्ति को लगवाना चाहिए। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। जिन लोगों को दोनों डोज लगा है, वह इस संक्रमण काल में सुरक्षित हैं। आज मैंने भी टीका लगवाया है।

पुष्पा पांडेय, पड़री पांडेय ने कहा कि जिसने पहले टीका लगवाया है, उसे कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कोई दिक्कत नहीं है। टीका लगने के बाद लोग स्वस्थ हो रहे हैं। ऐसे में हर किसी को टीका लगवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी