भुगतान न मिलने पर ग्राहकों ने किया सड़क जाम

देवरिया : क्षेत्र में नोटबंदी के बाद बैंकों पर भुगतान को लेकर लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रह

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 11:51 PM (IST)
भुगतान न मिलने पर ग्राहकों ने किया सड़क जाम

देवरिया : क्षेत्र में नोटबंदी के बाद बैंकों पर भुगतान को लेकर लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को पथरदेवा कस्बा स्थित पीएनबी बैंक शाखा पर भोर से ही पैसा के लिए ग्राहकों की लाइन लगी थी, लेकिन बैंक खुला तो कर्मचारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से कैश नहीं आया है, जिससे केवल पैसा जमा करने का कार्य किया जाएगा। कैश आने के बाद ही भुगतान हो सकेगा। यह सुन कतार में खड़े ग्राहक आक्रोशित हो गए और मुख्य मार्ग जाम कर भुगतान की मांग करने लगे। पुलिसकर्मियों ने वार्ता कर जाम समाप्त कराया। इसके बाद यातायात बहाल हुआ। वहीं बघौचघाट कस्बा स्थित आंध्र बैंक शाखा पर प्रबंधक सरोज कुमार द्वारा प्रत्येक ग्राहक को पांच सौ रुपये भुगतान किया जा रहा था। इसी दौरान बैंक गेट के बाहर ग्राहकों की लाईन लगी थी कि अमरपुर गांव का एक युवक सीधे बैंक में जाने लगा। इस पर कतार में खड़े लोग आक्रोशित हो गए। वहां तैनात दरोगा ने युवक से लाईन में लगने की बात कही तो वह नाराज हो गया और उलझ गया। पुलिस युवक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेहरू ने बताया कि युवक को थाने लाया गया है पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी