उठान का बहिष्कार कर कोटेदारों ने किया प्रदर्शन

देवरिया : हाट शाखा केंद्र बैतालपुर पर कोटेदारों ने मिट्टी तेल की कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर राशन

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 11:14 PM (IST)
उठान का बहिष्कार कर कोटेदारों ने किया प्रदर्शन

देवरिया : हाट शाखा केंद्र बैतालपुर पर कोटेदारों ने मिट्टी तेल की कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर राशन उठान का बहिष्कार किया और प्रदर्शन कर धरना दिया।

फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन की बैतालपुर इकाई ने जिलाध्यक्ष विश्वजीत मणि के नेतृत्व में बुधवार से शुरू होने वाले राशन उठान का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने किरासन तेल में भारी कटौती किया है, जिसके कारण गांवों में तेल वितरण एक गंभीर समस्या बन गई है, जनता को किस हिसाब से तेल दिया जाए यह सरकार स्पष्ट नहीं कर रही है, जब तक किरासन तेल का कोटा पूर्व की भांति नहीं किया जाता, सुनिश्चित मानदेय नहीं दिया जाता व धारा 3/7 को समाप्त करने पर ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक कोटेदार राशन उठान का बहिष्कार करेंगे। धरना तीन घंटे तक चला और किसी दुकानदार ने राशन नहीं उठाया। हाट शाखा कर्मी गोदाम पर ताला लगाकर बगल में बैठ गए। मान-मनौव्वल की गई, लेकिन कोटेदार ठोस आश्वासन के बाद राशन उठान शुरू करने की बात पर अड़े रहे। सभा को ब्लाक अध्यक्ष शिवमूर्ति ¨सह, कन्हैया बरनवाल, देवीदयाल, सुरेश यादव, प्रेम गुप्ता, रामायण, रफीक अंसारी, उमेश पटेल, मिश्री गुप्ता ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी