लापरवाही में दो प्रधानाध्यापक निलंबित

जागरण संवाददाता, देवरिया : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने व पठन-पाठन

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 11:31 PM (IST)
लापरवाही में दो प्रधानाध्यापक निलंबित

जागरण संवाददाता, देवरिया :

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने व पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से किए गए विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने मंगलवार को जहां दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया, वहीं एक को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा दूसरे को कठोर चेतावनी दी।

निरीक्षण में बैतालपुर ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय बरनई मल्लटोला 1.50 बजे तक बंद पाया गया। जबकि प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा के प्रधानाध्यापक विगत तीन दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापक दिवाकर मिश्र व अहसन सिद्दीकी को निलंबित कर दिया।

इसी प्रकार तरकुलवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मथुरा छापर के सहायक अध्यापक दोपहर 2.30 बजे विद्यालय से जाते हुए पाए गए गए और यहां छात्र उपस्थिति शून्य मिलने पर इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। जबकि इसी आरोप में पूमावि मथुरा छापर के सहायक अध्यापक खुर्शीद आलम को कठोर चेतावनी दी गई।

chat bot
आपका साथी