वेतन न मिलने से संकट में सफाईकर्मी

जागरण संवाददाता, देवरिया : उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को कल

By Edited By: Publish:Fri, 02 Oct 2015 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2015 10:54 PM (IST)
वेतन न मिलने से संकट में सफाईकर्मी

जागरण संवाददाता, देवरिया : उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संघ भवन पर हुई, जिसमें तीन माह से वेतन न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।

बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज राजभर ने कहा कि तीन माह से वेतन, बोनस, एरियर तथा वार्षिक वृद्धि नहीं लगाई गई है, जिसकी वजह से सफाई कर्मचारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। हालांकि विभाग के पास वेतन मद में पर्याप्त धनराशि पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संघ आरपार की लड़ाई लड़ेगा। जिला महामंत्री रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से बकाया एरियर और बोनस का भुगतान नहीं किया जा रहा है। एरियर के नाम पर धनराशि वसूल की जा रही है। कार्यालय में तैनात एक सफाईकर्मी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। बैठक को प्रमोद चौहान, निरंजन प्रसाद, मंगरू, दयाल दास भारती, संजय गौतम, संजय कुमार, वकील, मुन्ना प्रजापति, अर्जुन प्रसाद, संजय यादव, अनिल गौतम, मुन्ना यादव, राजेश श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। इस दौरान र¨वद्र प्रसाद, सुजीत कुमार, नंदलाल, बीरबल, संजय राजभर, लल्लन यादव, चंद्रभूषण यादव, रमेश यादव, काबिज अली, छोटेलाल गुप्ता, सुभाष, रामसुभग, नंद कुमार, शैलेश, शैलेंद्र कुमार, मनोज गिरी, गिरीश गोंड आदि उपस्थित।

chat bot
आपका साथी