दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

देवरिया : उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 11:18 PM (IST)
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

देवरिया :

उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुवार को तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपा। उन्होंने शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

ज्ञापन कहा गया है कि अब तक प्रथम बैच के 1064 नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। लेखाधिकारी बीएसए के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। 190 शिक्षकों के आदेश के बाद भी नियमित वेतन के लिए बिल नहीं जोड़ा जा रहा है, जिससे साफ जाहिर होता है कि विभाग नवनियुक्त शिक्षकों को जान बूझकर परेशान कर रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष जेपी यादव, मनोज कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार, प्रशांत नाथ तिवारी, व्यास यादव, परमानंद यादव, जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर यादव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी