मिलावट के खिलाफ अभियान, भरे गए मिठाई के नमूने

देवरिया :होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य मिलावटखोरों से निपटने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 10:11 PM (IST)
मिलावट के खिलाफ अभियान, भरे गए मिठाई के नमूने

देवरिया :होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य मिलावटखोरों से निपटने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर की चार व सलेमपुर की तीन दुकानों से छेने व बेसन के लड्डू के नमूने भरे और जांच के लिए भेज दिया। मिलावट होने की पुष्टि होने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सलेमपुर स्थित कनक स्वीट हाउस पहुंची और वहां से छेने की मिठाई का नमूना लिया। इसके बाद वे कृष्णा स्वीट हाउस से कलाकंद तथा सुभाष चौराहा स्थित दुकान से मिल्क केक का नमूना लिया।

इसके अलावा टीम ने शहर के अपूर्वा स्वीट हाउस से बेसन के लड्डू, अबूबकर नगर स्थित पूजा स्वीट हाउस से कलाकंद, जलकल चौराहे स्थित दुकान से बेसन के लड्डू तथा बांस देवरिया से दिनेश खोवा वाले के यहां से सोनपापड़ी का नमूना लिया और जांच के लिए भेज दिया।

टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी