राष्ट्रीय लोक अदालत में 1806 वादों का निस्तारण

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिला जज न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:11 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में 1806 वादों का निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत में 1806 वादों का निस्तारण

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिला जज न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1806 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया।

जिला जज उमेश ¨सह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर जिला जज व नोडल अधिकारी लोक अदालत दिनेश कुमार ने तीन फौजदारी व एक सिविल वाद का निस्तारण कराया। अपर जिला जज अर¨वद कुमार ने दो वादों का निस्तारण कराया। अपर जिला जज संजय कुमार ने 15 वैवाहिक वादों का निस्तारण कराकर एक लाख 56 हजार रुपये प्रतिकर के रूप में वादी का पक्ष को दिलाया। अपर जिला जज अनुरोध मिश्र ने मोटर दुर्घटना के दो वाद निस्तारित करा चार लाख रुपये प्रतिकर के रूप में दिलाया। अपर जिला जज एफटीसी सुभाष ¨सह ने एक, अपर जिला जज एफटीसी कुसुम लता ने छह, अपर जिला जज निहारिका चौहान ने एक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष ¨सह ने फौजदारी के 91, सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने छह, सिविल जज नमृता शर्मा ने एक, न्यायिक मजिस्ट्रेट मऊ सुमित कुमार ने चार वादों का निस्तारण किया। सभी बैंकों के द्वारा 372 वादों का निस्तारण किया गया। बैंकों ने एक करोड़ से अधिक रुपये की वसूली की। राजस्व सहित अन्य विभागों के 1300 वादों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी, वादकारी, बैंक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी