चित्रकूट में बेकाबू डंपर की टेंपो से टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल

चित्रकूट के कर्वी कोतवाली अंतर्गत शिवरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आज झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर का स्टेयरिंग फेल हो गया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 01:23 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 01:23 PM (IST)
चित्रकूट में बेकाबू डंपर की टेंपो से टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल
चित्रकूट में बेकाबू डंपर की टेंपो से टक्कर में तीन की मौत, तीन घायल

चित्रकूट (जेएनएन)। तेज रफ्तार बेकाबू डंपर के टैंपो पर पलटने से आज चित्रकूट में बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि घायल तीन में दो लोग बेहद गंभीर हैं।

चित्रकूट के कर्वी कोतवाली अंतर्गत शिवरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आज झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिसके कारण बेकाबू डंपर एक टैंपों पर पलट गया। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मृतक कर्वी मुख्यालय के गांव के हैं। यह सभी लोग बांदा जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के शोभा सिंह का पुरवा निवासी शिवकांत ओझा (40) पुत्र रामदास ओझा, अपने बेटे आयुष्मान (05), पड़ोसी भोले (15) पुत्र छोटेलाल कोटार्य, छोटू (24) पुत्र उदयभान वर्मा, तिलक यादव (28) पुत्र अशोक यादव व रवि (20) पुत्र बृजलाल कोटार्य के साथ टेंपो से बांदा जिले के अतर्रा के पास चौसठ बल्लान गांव जाने के लिए सुबह निकले।

टेंपो शिवरामपुर कस्बे के आगे सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार डंपर स्टेयरिंग फेल होने के कारण ऊपर पलट गया। इससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार छह में तीन के उछलकर अलग गिरने से उनकी जान बच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। इस बीच पुलिस भी आई गई। सभी को किसी तरह बाहर निकाला गया। घायलों में शामिल पिता पुत्र समेत तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के नाम

1-टेंपो चालक तिलक यादव (28) पुत्र अशोक यादव।

2-छोटू (24) पुत्र उदयभान वर्मा।

3-रवि (20) पुत्र बृजलाल कोटार्य। 

chat bot
आपका साथी