अब सात लाख आबादी का बिजली संकट होगा खत्म

जागरण संवाददाता चित्रकूट कोरोना काल के बीच जिले के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:08 AM (IST)
अब सात लाख आबादी का बिजली संकट होगा खत्म
अब सात लाख आबादी का बिजली संकट होगा खत्म

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कोरोना काल के बीच जिले के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है। यहां के सबसे बड़े बिजली घर का शनिवार को आनलाइन लोकार्पण किया। अब नगर समेत ग्रामीण इलाकों में लो-वोल्टेज से लोगों को निजात मिलेगी। 220 केवी के विद्युत उपकेंद्र से सात लाख आबादी को निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी।

शनिवार को लोकोर्पण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में आनलाइन संपन्न हुआ। लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल, डीएम शेषमणि पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आनलाइन बटन दबाकर 220 केवी बिजली घर पहाड़ी का लोकार्पण किया। डीएम ने बताया कि पहाड़ी बिजली घर के बनने से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सुचारु बिजली मिलेगी। लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा। सौभाग्य योजना में जोड़े गए कनेक्शनों के कारण बढ़े विद्युत भार की समस्याएं खत्म होंगी। पूरे जनपद को निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सकेगी। तहसील मानिकपुर, मऊ, राजापुर के सरैंया व कर्वी पर्यटन स्थल चित्रकूट क्षेत्र की लगभग सात लाख की आबादी को इसका सीधा फायदा मिलेगा। सीडीओ डॉ महेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा नेता सुरेश अनुरागी, अधिशासी अभियंता विद्युत हाकिम सिंह, आरईडब्ल्यू कांटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता शारदा प्रसाद, अधिशासी अभियंता रवि कांत, उपखंड अधिकारी श्रीनिवास रहे।

chat bot
आपका साथी