चित्रकूट में घर के सामने मिला नवजात, अस्पताल में कराया भर्ती

जागरण संवाददाता चित्रकूट कर्वी कोतवाली के सीतापुर मार्ग शिवरामपुर में एक घर के सामने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 12:39 AM (IST)
चित्रकूट में घर के सामने मिला नवजात, अस्पताल में कराया भर्ती
चित्रकूट में घर के सामने मिला नवजात, अस्पताल में कराया भर्ती

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कर्वी कोतवाली के सीतापुर मार्ग शिवरामपुर में एक घर के सामने नवजात को छोड़कर मां फरार हो गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। नवजात का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और वजन भी पौने सवा दो किलो के करीब है।

कर्वी के शिवरामपुर कहारन का पुरवा में बुधवार सुबह छह बजे चुनका रैकवार की पत्नी बिट्टी देवी अपने दरवाजे पर सफाई कर रही थी। द्वार पर कपड़े में लिपटा कुछ दिखाई दिया। कपड़ा हटाकर देखा को कुछ घंटे पहले पैदा हुआ नवजात था। वह जोर से चिल्लाई। शोर सुनकर आसपास के काफी लोग आ गए। शिवरामपुर चौकी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह तत्काल बिट्टी के साथ नवजात को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी में बैठे चिकित्सक डॉ. रफीक अंसारी को दिखाया। उन्होंने नवजात का ट्रीटमेंट करने के बाद उसे एनआइसीयू में रखवा दिया। बच्चा पाने वाली बिट्टी देवी ने उसके पालने की इच्छा जताई तो चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही नवजात के पालने की सलाह दी।

----------------------

नहीं मिले स्वजन, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

जागरण संवाददाता, बांदा : अस्पताल में दम तोड़ने वाली वृद्धा के स्वजन दूसरे दिन बुधवार को भी नहीं आए। इससे पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद खुद अंतिम संस्कार कराया है।

बबेरू कस्बे के मढ़ीदाई मंदिर के पास रहकर गुजर बसर करने वाली 80 वर्षीय श्यामा पत्नी लाला अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गई थी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी। वृद्धा के साथ किसी स्वजन के न होने पर पुलिस उनकी खोजबीन करती रही। इसमें कस्बे के लोगों ने बताया कि उसकी एक बेटी सूरत में कहीं रहती है। उसके पते की किसी को जानकारी नहीं है। इससे पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार शाम उसका खुद अंतिम संस्कार कराया है।

chat bot
आपका साथी