वैक्सीन की आई पहली खेप, आज 300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप शुक्रवार को आ गई। कुल 3

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:53 PM (IST)
वैक्सीन की आई पहली खेप, आज 300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
वैक्सीन की आई पहली खेप, आज 300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप शुक्रवार को आ गई। कुल 3830 डोज आई है। यह वैक्सीन द सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बनी हुई है। वैक्सीन की दूसरी खेप भी जल्दी ही आ जाएगी। शनिवार को जिला अस्पताल, सीएचसी मानिकपुर व रामनगर में कुल तीन सौ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

सीएमओ डॉ. विनोद कुमार यादव ने बताया कि वैक्सीन को रखने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कर्वी में कोल्ड चेन की व्यवस्था की गई है। शनिवार को तीन अस्पतालों में कुल तीन सत्रों में 300 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, सीडीओ अमित आसेरी व सीएमओ ने फीता काटकर वैक्सीन के पहुंचने का स्वागत किया। वैक्सीन को दो से आठ डिग्री तापमान में रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश पहाड़ी के देखरेख में वैक्सीन को रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। सयुंक्त जिला अस्पताल में मुख्य कार्यक्रम किया जाएगा। जिले में पहले चरण में कुल 3135 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा।

पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स, दूसरे चरण में इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों व बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन की एक वायल (सीसी) पांच एमएल की है। हर व्यक्ति को .5 एमएल की डोज लगेगी। ऐसे में एक वायल से दस लोगों को डोज दी जाएगी। सीएमओ ने बताया कि आम लोगों के लिए जल्दी ही कोविड एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।

सेंटरों पर 45 मिनट पहले पहुंचेगी वैक्सीन

सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण के लिए तीन कमरों को चिह्नित किया गया है। अस्पताल पहुंचने वालों का पंजीकरण के बाद उन्हें प्रतीक्षालय कक्ष में बैठाने के बाद लाभार्थी को टीकाकरण कक्ष में ले जाया जाएगा। वैक्सीन देने के बाद उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वैक्सीनेटर को चिह्नित कर लिया गया है। टीकाकरण टीम सेंटरों पर 45 मिनट पहले पहुंच जाएगी।

chat bot
आपका साथी