कोटेदार की धांधली से मांगी निजात, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : ग्राम पंचायत इटखरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के राशन को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:29 PM (IST)
कोटेदार की धांधली से मांगी निजात, प्रदर्शन
कोटेदार की धांधली से मांगी निजात, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : ग्राम पंचायत इटखरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के राशन कोटेदार पर धांधली का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर आवाज बुलंद की। कहा कि नया कोटा आवंटित कर ग्रामीणों को राहत दिलाई जाए।

ग्रामीण बाला प्रसाद, हरिश्चंद्र, विजय कुमार, छत्रपाल, रूप कुमार, रवि, सुरेंद्र, शिव औतार, सुरेश कुमार, दया शंकर, राम गुलाम, राम हित व गया प्रसाद समेत करीब दो दर्जन लोग दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि सस्ते की गल्ले की दुकान के विक्रेता राजाराम साहू राशन वितरण में अनियमितताएं बरत रहे हैं साथ ही जमाखोरी भी कर रहे है। 22 फरवरी 2018 को इसी वजह से दुकान निलंबित कर दी गई थी। इसके बाद भी फिर बहाल कर दिया गया। इससे ग्रामीण परेशान हैं। दुकान निरस्त नहीं करने पर 25 जनवरी से ग्रामीण आमरण अनशन करेंगे। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी