प्रवेश परीक्षा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की काउन्स¨लग

चित्रकूट : ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2017-18 के नियमित पाठ्यक्रम एमएससी (कृ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 07:41 PM (IST)
प्रवेश परीक्षा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की काउन्स¨लग
प्रवेश परीक्षा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की काउन्स¨लग

चित्रकूट : ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2017-18 के नियमित पाठ्यक्रम एमएससी (कृषि) में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन कला संकाय, प्रबन्धन संकाय और अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न प्रांतों से आए अभ्यर्थी सम्मलित हुये। इसी के साथ दीनदयाल कौशल केन्द्र में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये काउन्स¨लग हुई। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी कुलसचिव डा. जेके गुप्ता, डा. डीपी राय, अध्यक्ष प्रवेश समिति डा. शशिकान्त त्रिपाठी व सचिव डा. कुसुम ¨सह की देखरेख में परीक्षा हुई। अध्यक्ष डा. शशिकान्त त्रिपाठी एवं सचिव डा. कुसुम ¨सह ने संयुक्त रुप से बताया कि एम.एस.सी. (कृषि) पाठ्यक्रम में 509 विद्यार्थियों ने प्रवेश हेतु आवेदन किया था जिसमें लगभग 450 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये। वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की काउन्स¨लग में आज लगभग 100 विद्यार्थी सम्मिलित हुये। 27 जून को प्रात: 11 बजे से विज्ञान एवं पर्यावरण संकायों में काउन्स¨लग होगी और 30 जून को कला संकाय के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउन्स¨लग एवं डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन होंगे।

chat bot
आपका साथी