आकाशीय बिजली से सात भैंसों की मौत

आकाशीय बिजली ने शनिवार की रात अपना रौद्र रूप दिखा दिया। दो अलग-अलग गांव में सात मवेशियों की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के करवदिया गांव निवासी पशुपालक छोटू यादव की चार भैंस सीवान में बंधी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:23 PM (IST)
आकाशीय बिजली से सात भैंसों की मौत
आकाशीय बिजली से सात भैंसों की मौत

जासं, चकिया/इलिया (चंदौली) : आकाशीय बिजली ने शनिवार की रात अपना रौद्र रूप दिखाया। दो अलग-अलग गांवों में सात मवेशियों की मौत हो गई। घटना से पशुपालकों को आर्थिक क्षति हुई है। कोतवाली के करवदिया गांव निवासी पशुपालक छोटू यादव की चार भैंस सिवान में बंधी थी। देर रात अचानक तेज आंधी व बारिश के बीच आकाशीय बिजली चमकने लगी। जब तक पशुपालक पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाते आकाशीय बिजली मौत बनकर भैंसों को अपने आगोश में ले लिया। सभी पशु तड़प तड़प कर दम तोड़ दिए। वहीं इलिया के ताला गांव के पशुपालक रामसूरत यादव अपने घर के बाहर भैंस बांधे थे। रात को अचानक हुई बरसात व आकाशीय बिजली से बाहर बंधी तीनों भैस की मौत हो गई। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराने के बाद पशुओं को दफन कर दिया गया। करवदिया प्रधान रामकृष्ण यादव ने तहसील प्रशासन से पीड़ित पशुपालकों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी