निजीकरण व आरक्षण की मांग को लेकर निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता चंदौली सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ व गरीबों को आरक्षण ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:08 PM (IST)
निजीकरण व आरक्षण की मांग को लेकर निकाला जुलूस
निजीकरण व आरक्षण की मांग को लेकर निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता, चंदौली : सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ व गरीबों को आरक्षण की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुख्यालय पर जुलूस निकाला। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार से निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की। अंत में राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को सौंपकर मांगों से अवगत कराया। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

कार्यकर्ताओं ने कहा, संविधान की ओर से सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए गए हैं लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। संविधान ने गरीबों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। अफसोस कि आज तक किसी भी विभाग में निर्धारित आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया। जिन उपक्रमों व संस्थानों में आरक्षण का प्रावधान नहीं है, वहां गरीबों का प्रतिनिधित्व शून्य है। केंद्र व प्रदेश सरकार लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना की बजाए जातिवादी राजनीति में लगी हुई है। देश पर पूंजीवादी व्यवस्था को थोपने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पूरी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो चुकी है। सरकारी कामकाज में पूंजीपतियों की दखल बढ़ जाएगी। देश हित में सरकार से निजीकरण तत्काल रोकने, निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण देने, आउट सोर्सिंग व संविदा प्रणाली को समाप्त कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने, सफाईकर्मियों की स्थाई नियुक्ति सुनिश्चित करने, कृषि सुधार विधेयक बिल को वापस लेने की मांग की। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू करने के लिए विवश होंगे। डीएम ने मांगों को शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। चंद्रभास्कर, पीएन राव, शैलेष, उत्तम कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक भारती, गजानंद भारती, विक्रम, रतन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी