प्रश्न पूछने की विधाओं की दी जानकारी

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा व राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:00 PM (IST)
प्रश्न पूछने की विधाओं की दी जानकारी
प्रश्न पूछने की विधाओं की दी जानकारी

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा व राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय प्रथम चयन परीक्षा के बाबत प्रतिभागियों को सोमवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज के वीर अब्दुल हमीद शिक्षा सभागार में प्रशिक्षित किया गया। विषय विशेषज्ञों ने परीक्षा में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी व हिदी विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर और पूछने की सही तकनीक के बारे में विस्तार से समझाया व बताया गया। प्रशिक्षित शिक्षकों ने अपने ज्ञान के आधार पर प्रश्नों के संभावित मॉडल प्रश्नों के उत्तर का अभ्यास निरंतर करने के लिए प्रेरित किया। भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान को विद्यालय आकर संपर्क करने को भी कहा। विषय विशेषज्ञ के रूप में योगेश सिंह, रामउग्र गुप्ता, प्रद्युम्न गुप्ता, अमल कुमार सिंह, व्यास प्रसाद, मोहम्मद फिरोज खान मौजूद रहे। प्रधानाचार्य डा. महेंद्र कुमार पांडेय ने विद्याíथयों को पूरे मनोयोग से तैयारी करने की नसीहत दी ताकि आगामी 3 नवंबर को होने वाली दोनों परीक्षाओं में जनपद का अच्छा परिणाम आए।

chat bot
आपका साथी