विद्युत पोल गिरा, गांव की बिजली गुल

अमदहा चरनपुर गांव में शनिवार की दोपहर विद्युत पोल के धराशाई होने से गांव की बिजली जहां गुल हो गई वहीं घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। दोपहर में गांव के कुछ लोग संपर्क मार्ग से गांव में आ रहे थे। अचानक किनारे स्थित विद्युत पोल गिर गया। यह संयोग ही था कि गिरे हुए स्थान के आसपास कोई ग्रामीण व पशु नहीं थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 10:42 PM (IST)
विद्युत पोल गिरा, गांव की बिजली गुल
विद्युत पोल गिरा, गांव की बिजली गुल

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : अमदहा चरनपुर गांव में शनिवार दोपहर विद्युत पोल गिरने से गांव की बिजली गुल हो गई। दोपहर में गांव के कुछ लोग संपर्क मार्ग से गांव में आ रहे थे। अचानक किनारे स्थित विद्युत पोल गिर गया। संयोग था कि गिरे हुए स्थान के आसपास कोई ग्रामीण व पशु नहीं थे। अन्यथा गंभीर हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता था। पोल गिरते ही विद्युत तार के आपस में चिपकने से चिगारी निकलने लगी। यह देख ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद विद्युत आपूर्ति रोकी गई। लोगों का कहना था कि सौभाग्य योजना के तहत गांव में विद्युत पोल व तार खींचे गए थे लेकिन खंभा लगाने में ठीकेदारों ने मनमानी की। मानक के विपरीत कार्य होने से ज्यादातर खंभे टेढ़े हो गए हैं। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी