स्वच्छता सर्वेक्षण में ईसीआर तीसरे स्थान पर

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट-2019 में पूर्व मध्य रेलवे ने नया मुकाम हासि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 10:30 PM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण में ईसीआर तीसरे स्थान पर
स्वच्छता सर्वेक्षण में ईसीआर तीसरे स्थान पर

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट-2019 में पूर्व मध्य रेलवे ने नया मुकाम हासिल किया है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पूर्व मध्य रेलवे ने भारतीय रेलवे में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष की तुलना में ईसीआर ने उल्लेखनीय सुधार किया है। हाजीपुर मुख्यालय पर जीएम ललित चंद्र बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया।

इस सर्वेक्षण में उच्च रैंक और तुलनात्मक सुधार से संबंधित स्टेशनों के सेक्शन इंजीनियर, स्टेशन मास्टर, हेल्थ इंस्पेक्टर और मुख्यालय व मंडलों के पर्यावरण एवं गृह रखरखाव प्रबंधन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। महाप्रबंधक ने 21 व्यक्तिगत पुरस्कार और सात सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया। जीएम ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि इस वर्ष भारतीय रेल के स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में पूर्व मध्य रेल ने उपलब्धि हासिल की है। अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एमपी सिन्हा, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसके शर्मा, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राकेश तिवारी, मुख्य पर्यावरण एवं गृह रखरखाव प्रबंधक सह मुख्य रोलिग स्टाफ इंजीनियर कोचिग अतुल प्रियदर्शी, महाप्रबंधक के सचिव अमन राज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी