छात्रों की कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी

खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालयों धनरिया, उसरी,वेन, का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर नाराजगी जताई। प्रधानाध्यापकों को आगाह किया कि अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को उपस्थिति बढ़ाएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:41 PM (IST)
छात्रों की कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी
छात्रों की कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी

जासं, शहाबगंज (चंदौली) : खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय धनरिया, उसरी, वेन, का औचक निरीक्षण किया। बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जताई। प्रधानाध्यापकों को आगाह किया कि अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को उपस्थिति बढ़ाएं।

प्राथमिक विद्यालय धनरिया में 72 बच्चों के सापेक्ष मात्र 23 बच्चे उपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र पटेल को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर विद्यालय के संपूर्ण कार्यों को करा कर अवगत कराएं। समय से कार्य न होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय उसरी में सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में 119 बच्चों के सापेक्ष 76 बच्चे उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय वेन में 196 बच्चों के सापेक्ष 79 बच्चे उपस्थित मिले । बच्चों की उपस्थिति कम देख नाराजगी व्यक्त की। सवा दस बजे तक हर हाल में सेल्फी भेजने का निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद, धर्मेंद्र पटेल, सहित अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी