चाय-पान की दुकान खोलने की मांग की

चौरसिया समाज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर अनलॉक-1 में चाय-पान की दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की। डीएम ने मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:00 AM (IST)
चाय-पान की दुकान खोलने की मांग की
चाय-पान की दुकान खोलने की मांग की

जासं, चंदौली : चौरसिया समाज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर अनलॉक-1 में चाय-पान की दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की। डीएम ने मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया।

संगठन के नगर महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा, चाय-पान के दुकानदारों की गृहस्थी नियमित आमदनी से ही चलती है। लॉकडाउन में पिछले दो माह से अधिक समय से दुकानें बंद होने की वजह से दुकानदारों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। जनपद में होटल, कपड़ा समेत जरूरी वस्तुओं समेत शराब की दुकानें खोल दी गईं। लेकिन चाय-पान की दुकानें बंद हैं। ऐसे में जिला प्रशासन गरीबों की स्थिति पर संवेदना दिखाते हुए दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान करे। योगेश चौरसिया, इंटर, पप्पू चौरसिया आदि थे।

chat bot
आपका साथी