पुलिया की रेलिग टूटी

क्षेत्र के बरह परगने में जहां एक तरफ लोग सड़कों की दुर्दशा पर रोना रो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर नहरो की क्षतिग्रस्त रेलिगं विहिन पुलिया से आये दिन दुर्धटनायें हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 04:48 PM (IST)
पुलिया की रेलिग टूटी
पुलिया की रेलिग टूटी

जासं, टांडाकला (चंदौली) : बरह परगने में सड़कों की दुर्दशा से लोग परेशान हैं ही दर्जनों स्थानों पर नहरों की क्षतिग्रस्त रेलिग विहिन पुलिया भी परेशानी का कारण बनी है। इससे गुजरने वाले लोग आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन साधे रहते हैं। नैढ़ी गांव व पूरा पोखरी कैथी सहित डेढ़ दर्जन स्थानों से गुजरी छोटी-बड़ी नहरों पर पुलिया की रेलिग क्षतिग्रस्त है। रात्रि में वाहन पुलिया से टकरा जाते हैं और वाहन समेत नाले या नहर में जा गिरते हैं। इन पुलिया पर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। जो लोग पुलिया की स्थिति जानते हैं वे तो सावधानी पूर्वक गुजर जाते हैं लेकिन जो नए होते हैं वे अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं। कैथी नहर की पुलिया वर्षों से टुटी पड़ी है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी