ग्रामीणों को मिलेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ

चंदौली: ग्रामीणों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए सोमवार को मुख्य चिकित्साधि

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:09 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 11:09 AM (IST)
ग्रामीणों को मिलेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ

चंदौली: ग्रामीणों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएन ¨सह ने जिला अस्पताल से बीमा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन नगर का भ्रमण करते हुए शाम को चहनियां विकास क्षेत्र में पहुंची।

सीएमओ ने बताया कि वैन के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। बताया कि योजना के तहत परिवार को सूचीबद्ध किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट नेटवर्क अस्पतालों में 30 हजार रुपए तक का उपचार प्राप्त होगा। वहीं सामान्य प्रसव के लिए चार हजार, शल्य क्रिया संबंधी प्रसव के दौरान आठ हजार का व्यय प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत शिशु अपने जन्म के दिन से स्वत: ही बीमा से सुरक्षित होगा। योजना के तहत अस्पताल से आने का खर्च भी दिया जाएगा। इसकी अधिकतम सीमा एक हजार रुपए होगी। लाभार्थी 30 सितम्बर तक योजना का लाभ उठा सकते हैं। बताया कि यह वैन यात्रा धानापुर, मुगलसराय, सकलडीहा आदि स्थानों से होते हुए चकिया में समाप्त होगी। इस अवसर पर डा. डीके ¨सह, एसपी ¨सह, नीलम ओझा सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी