ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

भभुआ (कैमूर): स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जीटी रोड पर भिट्टी कुटिया के समीप ट्रक की चपेट

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 10:57 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

भभुआ (कैमूर): स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जीटी रोड पर भिट्टी कुटिया के समीप ट्रक की चपेट में आने से देवरियां निवासी संत प्रसाद ¨सह (65) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का कारण सिक्स लेन बनाने के लिए जीटी रोड को वन वे किया जाना बताया जाता है।

भिट्टी से मुठानी तक जीटी रोड से दक्षिण सिक्स लेन बनाने का कार्य जारी है। इसको ले एनएचआइ ने वहां जीटी रोड को वन वे बना दिया है। जिस कारण वहां आये दिन दुर्घटनाएं होती है। शुक्रवार को देवरिया निवासी बालाजी बस के मालिक संत प्रसाद ¨सह बाइक पर सवार होकर कृषि कार्य

हेतु डीजल लेने के लिए पुसौली पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। भिट्टी कुटिया के समीप जीटी रोड पार करते समय पूरब दिशा से आ रहे एक ट्रक ने

उनके बाइक को रौंद हुए दिया। जिससे घटनास्थल पर ही संत प्रसाद ¨सह की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोहनियां के सीओ डा. विजय कुमार ¨सह, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ¨सह वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने दुर्घटना के लिए एनएचआइ के पदाधिकारियों को जिम्मेदार बताया। उनका कहना था

कि जीटी रोड पर वाहनों का भारी दबाव है। ऐसी स्थिति में इसे वन वे रखना उचित नहीं है। दुर्घटना के मद्देनजर वहां कर्मियों को तैनात करना चाहिए। जो लाइनर की भूमिका निभाएं। पदाधिकारियों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भिजवाया। संत प्रसाद ¨सह की मौत की खबर से देवरिया गांव में शोक

की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि वे नेक दिल इंसान थे। उनके अंदर सबको मिलाकर चलने की क्षमता थी।

chat bot
आपका साथी