पुरानी पेंशन बहाली की मांग को फिर गरजे शिक्षक

बुलंदशहर : शिक्षक दिवस पर जिले भर के शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 06:35 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को फिर गरजे शिक्षक
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को फिर गरजे शिक्षक

बुलंदशहर : शिक्षक दिवस पर जिले भर के शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति एस-4 इकाई के बैनर तले हुए प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर छह दिन पहले शहर में शिक्षक व कर्मचारियों के एक गुट ने प्रदर्शन किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को दूसरा गुट मैदान में आ गया। सुबह करीब दस बजे शिक्षक व कर्मचारी शहर के राजेबाबू पार्क में जमा हो गए। यहां मौजूद प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महीपाल ¨सह कपासिया ने कहा कि जब सांसद व विधायकों को पेंशन का लाभ दिया जाता है तो उन्हें पेंशन का लाभ क्यों नहीं दिया जा सकता। संगठन के महामंत्री एनेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा है। इसको समाप्त करके सरकार चाहती हैं कि शिक्षकों व कर्मचारियों का भविष्य भूखमरी में गुजरे। इनके अलावा उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण इकाई कर्मचारी संघ, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ, आइटीआइ संघ, एसडीपीए व एसडब्ल्यूए आदि समेत कई संगठनों के अध्यक्षों ने प्रदर्शन को संबोधित किया। इनमें वेदप्रकाश गौतम, विनोद शर्मा, प्रहलाद ¨सह, संतराम, नेत्रपाल, जगदीश ¨सह भाटी, नरेश प्रजापति आदि शामिल रहे। इसके बाद सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए राजेबाबू पार्क से कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इंद्रजीत ¨सह, रमेश, विजय, प्रमोद, परवेज, मिताली चौधरी, सुमन, लोकेश, शशि प्रकाश, पदम, नवीन, सुनील, कैलाश व अरविंद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी