दिनभर जाम की गिरफ्त में रहे मार्ग, राहगीर रहे परेशान

वाहन पार्किंग व फुटपाथ पर कब्जे के कारण आए दिन राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जिसके बाद भी जाम की समस्या से निजात दिलाने की तरफ अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। सोमवार को दिनभर नगर के अधिकांश मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 09:36 PM (IST)
दिनभर जाम की गिरफ्त में रहे मार्ग, राहगीर रहे परेशान
दिनभर जाम की गिरफ्त में रहे मार्ग, राहगीर रहे परेशान

बुलंदशहर, जेएनएन। वाहन पार्किंग व फुटपाथ पर कब्जे के कारण आए दिन राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जिसके बाद भी जाम की समस्या से निजात दिलाने की तरफ अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। सोमवार को दिनभर नगर के अधिकांश मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रही।

खुर्जा के गांधी मार्ग से ही सुभाष मार्ग, कबाड़ी बाजार, ककराला, पुरानी मंडी, सब्जी मंडी आदि कई बाजारों को जाने का रास्ता पड़ता है। जिस कारण इस मार्ग पर दिनभर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। जिसके बाद भी इस मार्ग पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जे किए हुए हैं और सड़क के दोनों तरफ ग्राहकों व दुकानदारों के वाहन खड़े रहते हैं। जिस कारण मार्ग पर वाहनों के निकलने के लिए काफी कम स्पेस बचता है। जिस कारण आए दिन गांधी मार्ग जाम की गिरफ्त में रहता है। तहसील मार्ग, जंक्शन मार्ग पर भी यहीं हाल है। सोमवार को भी सुबह से लेकर शाम तक इन मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। ऐसे में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राहगीरों का कहना है कि अगर नगर में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था कर दी जाए और फुटपाथ पर दुकानदारों को सामान नहीं रखने के दिशा-निर्देश दिए जाए, तो जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। उधर कई स्थानों पर पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने में व्यस्त दिखाई दिए।

chat bot
आपका साथी