रिश्तेदार ने किया मासूम का अपहरण

कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कायस्थ में आए दादरी क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार के मासूम पुत्र का अपहरण कर लिया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:02 AM (IST)
रिश्तेदार ने किया मासूम का अपहरण
रिश्तेदार ने किया मासूम का अपहरण

बुलंदशहर, जेएनएन। कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कायस्थ में आए दादरी क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार के मासूम पुत्र का अपहरण कर लिया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा के गांव फजायलपुर निवासी केंटर चालक सतवीर ने बताया कि वह काफी वर्षों से कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर कायस्थ में पत्नी गीता व तीन बच्चों के साथ रहता है। रविवार को उसका छोटा पुत्र अंकुश(7 वर्ष) घर से कुछ ही दूर रहने वाली अपनी नानी विमला के पास गया था, लेकिन देर शाम वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो विकास पुत्र सुखवीर निवासी बड़पुरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के साथ बाइक पर जाते दिखाई दिया। अपहरण व बच्चे के साथ अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर मासूम को जल्द बरामद करने की मांग की। पुलिस आरोपित के फोन की लोकेशन लेकर उसकी तलाश में जुटी गई। ग्रेटर नोएडा के गांव हबीबपुर की चौगपुर की मढैया से सोमवार को अंकुश को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सतवीर के साले अनुज ने बताया कि आरोपित विकास दूर का रिश्तेदार है। वह कुछ वर्ष पूर्व हबीबपुर गांव निवासी एक महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन विकास के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया था। बाद में उक्त महिला की शादी गुलावठी क्षेत्र के गांव निवासी रिश्तेदार के युवक से हो गई थी। इसके बावजूद विकास उक्त महिला को अपने पास भिजवाने व शादी कराने का दवाब बना रहा था। महिला व रिश्तदारों कड़ा विरोध करने पर भी दवाब बनाने के आरोपित ने अंकुश का अपहरण किया।

--

पीड़ित की सतवीर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित विकास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। मौके से बाइक को भी बरामद किया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी।

- सुनील कुमार सिंह, कोतवाली निरीक्षक

chat bot
आपका साथी