करंट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत

अरनिया में करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:10 PM (IST)
करंट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
करंट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत

जेएनएन, बुलंदशहर। अरनिया में करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है। क्षेत्र के गांव मुनि की नगलिया निवासी 34 वर्षीय सोमवीर सिंह बुधवार शाम को हाइटेंशन लाइन से करंट की चपेट में आ गया था। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। जहां से हालत ठीक नहीं होने पर स्वजन उसे अलीगढ़ ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर मृतक के स्वजन ने कुछ देर तक हंगामा किया। जिसके बाद वह शव को अपने साथ ले गए। पुलिस का कहना है कि मृतक के स्वजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

बुलंदशहर। देहात कोतवाली की नई मंडी चौकी क्षेत्र में दौना-पत्तल की फैक्ट्री में काम करने आए युवक की करंट की चपेट में आकर झुलसने से मौत हो गई। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी (24) जितेंद्र गौतम देहात कोतवाली की नई मंडी चौकी क्षेत्र स्थित एक दौना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी वह घर से फैक्ट्री आया था। बताया गया कि फैक्ट्री में काम करने के दौरान ही वह अचानक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाल अरुणा राय ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी