संपत्ति के लालच में हुई थी वृद्धा की हत्या, चार गिरफ्तार

दानपुर क्षेत्र के दौलतपुर गांव में तीन दिन पूर्व हुई वृद्धा की हत्या का गुरुवार को पुलिस ने पदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 10:03 PM (IST)
संपत्ति के लालच में हुई थी वृद्धा की हत्या, चार गिरफ्तार
संपत्ति के लालच में हुई थी वृद्धा की हत्या, चार गिरफ्तार

दानपुर: क्षेत्र के दौलतपुर गांव में तीन दिन पूर्व हुई वृद्धा की हत्या का गुरुवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वृद्धा की हत्या उसी के करीबी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपितों को जेल भेज दिया है। जबकि दो आरोपित अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

दौलतपुर गांव में बीते सोमवार की रात अकीला (78) वर्ष पत्नी आबिद की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसका शव कमरे में फर्स पर पड़ा मिला था। हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। घटना की जानकारी ग्रामीणों को मंगलवार सुबह हुई थी। करीबी रिश्तेदार परवेज अली की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पीएम को भेज दिया था। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश कर रही थी। गुरुवार को डिबाई पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि वृद्धा की हत्या उसके करीबी आमिर उर्फ हउआ ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर की थी। क्योंकि वृद्धा अकीला के नाम 45 बीघा जमीन थी। संतान न होने के कारण वह जमीन को बेचना चाहती थी। उसने जमीन तय कर दी थी। इसीलिए आमिर उससे नाराज था। क्योंकि करीबी रिश्तेदार होने के कारण यह जमीन उसे मिलनी थी। इसीलिए उसने अपने साथियों को बुलाकर वृद्धा की हत्या कर दी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के नाम विवेक पुत्र रोहताश गांव नगला किड, आमिर उर्फ हउआ पुत्र आबाद खां, आमिर पुत्र मंसूर, अकरम पुत्र जमील गांव दौलतपुर बताए हैं। जबकि नगला किड के दो आरोपी योगेश पुत्र महेंद्र, गुड्डू पुत्र विजय फरार है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी