बॉक्सिंग में हिमांशु ने जीता स्वर्ण पदक

रायबेरली में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिग प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु उपाध्याय ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 11:13 PM (IST)
बॉक्सिंग में हिमांशु ने जीता स्वर्ण पदक
बॉक्सिंग में हिमांशु ने जीता स्वर्ण पदक

बुलंदशहर, जेएनएन। रायबेरली में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिग प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु उपाध्याय ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। मंगलवार को गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

रायबरेली एक स्कूल में दो दिवसीय नेशनल किक बॉक्सिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खुर्जा के मोहल्ला होली चौक निवासी हिमांशु उपाध्याय ने भाग लेकर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि लक्ष्य के प्रति दृढ़ विश्वास रख कर ही किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। मंजिल पाने के लिए हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना पड़ेगा तभी जाकर सफलता हाथ लगेगी। यूनाइटेड फाइट क्लब के कोच सीटू शर्मा ने बताया कि हिमांशु इससे पहले प्रदेश स्तर पर दो बार स्वर्ण पदक जीत चुका है। हिमांशु अपनी कड़ी मेहनत के बल पर स्वर्ण पदक जीत चुका है। ग्रामीणों ने हिमांशु की सफलता पर उसका फूल माला पहना कर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी