पैगाम-ए-अमन कार्यक्रम में गले मिलकर दी एक-दूसरे को बधाई

जमीयत उलमा हिद के तहसील सदर के अध्यक्ष मौलाना सैफुल्ला कासमी के आवास पर हुब्बल वतनी पैगाम-ए-अमन के बैनर तले एक कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:18 AM (IST)
पैगाम-ए-अमन कार्यक्रम में गले मिलकर दी एक-दूसरे को बधाई
पैगाम-ए-अमन कार्यक्रम में गले मिलकर दी एक-दूसरे को बधाई

बुलंदशहर, जेएनएन: जमीयत उलमा हिद के तहसील सदर के अध्यक्ष मौलाना सैफुल्ला कासमी के आवास पर हुब्बल वतनी पैगाम-ए-अमन के बैनर तले एक कार्यक्रम हुआ। इसमें सेवा भारती के समरसता विभाग के संयोजक संत सियाराम ने अयोध्या मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। साथ ही सभी लोगों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में हमेशा सूफी संतों ने इंसान को शांति एवं प्रेम का संदेश दिया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक कदीम आलम एडवोकेट ने मुस्लिम समाज से आगे आकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में जमीयत उलमा हिद तहसील सदर अध्यक्ष मौलाना सैफुल्ला कासमी, दून इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंधक सरजीत सिंह, अब्दुल सत्तार, नूर हसन, इसराइल खां, हाकम अली, मोहम्मद शमशाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी