कैंटर लूटकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, एक पकड़ा

हाईवे-91 पर कैंटर लूटकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मूंडाखेड़ा फ्लाईओवर के निकट मुठभेड़ हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 11:22 PM (IST)
कैंटर लूटकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, एक पकड़ा
कैंटर लूटकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, एक पकड़ा

बुलंदशहर, जेएनएन: हाईवे-91 पर कैंटर लूटकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मूंडाखेड़ा फ्लाईओवर के निकट मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक पुलिसकर्मी के हाथ में और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। मौके से पुलिस ने पैर में गोली लगने वाले बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथ फरार होने में कामयाब रहे।

एसपी देहात मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार रात कोतवाली प्रभारी सचिन मलिक पुलिस टीम के साथ नगर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिग कर रहे थे। जब वह चेकिग करते हुए मूंडाखेड़ा फ्लाईओवर के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान दो व्यक्तियों ने पुलिस की गाड़ी को रुकने का इशारा किया। जब पुलिस ने गाड़ी को रोकर उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि मूंडाखेड़ा फ्लाईओवर के निकट चार बदमाशों ने उसने कैंटर, मोबाइल और रुपये लूट लिए हैं। जिसकी जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने कैंटर और उसके पास एक कार को खड़े हुए देखा। कार सवार पुलिस को देखकर बुलंदशहर की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर कार सवार बदमाशों ने यू-टर्न लेने लगे, तो उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस की तरफ फायर किए। जिसमें पुलिसकर्मी अमित के हाथ में गोली लग गई। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर बदमाश ने अपना नाम समीर पुत्र असमत निवासी गांव सुनई थाना अनूपशहर बताया। पुलिस ने बदमाश से लूटा हुआ ट्रक, एक कार और एक तमंचा मय तीन जिदा कारतूस और एक खोका कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने फरार साथियों का नाम विजय, नौशाद और निजाम बताया है। पकड़े गए बदमाश को जेल भेजकर पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

........

कई बार बदमाश ने बदला अपना नाम

कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो उसने चार-पांच बार अपना नाम गलत बताया। जिस पर पुलिस ने बदमाश द्वारा बताए गए नाम-पते की जानकारी जुटाई, तो वहां उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने फिर से बदमाश से सख्ती से पूछताछ की तो फिर उसने गलत नाम-पते बताए। इस तरह से बदमाश बार-बार अपना नाम बदलता रहा।

chat bot
आपका साथी