हर परिस्थिति का एकजुट होकर सामना करेगा व्यापारी

खुर्जा (बुलंदशहर) : उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की खुर्जा ईकाई का शपथ ग्रहण समारोह नावल्टी मार्ग स्थित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 10:04 PM (IST)
हर परिस्थिति का एकजुट होकर सामना करेगा व्यापारी
हर परिस्थिति का एकजुट होकर सामना करेगा व्यापारी

खुर्जा (बुलंदशहर) : उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की खुर्जा ईकाई का शपथ ग्रहण समारोह नावल्टी मार्ग स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान नगराध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता नेताजी और उनके पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।

संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि सशक्त व्यापार मंडल समय की मांग है। व्यापारी एकजुटता से ही अपने और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है। वर्तमान में उपरी स्तर से भ्रष्टाचार कम हुआ है, लेकिन निचले स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ा है। ऐसे में व्यापारियों को हर परिस्थिति का एकजुट होकर सामना करना होगा। इसके अलावा संगठन के जिला महामंत्री चंद्रप्रकाश तायल ने कहा कि जिले स्तर पर 11 ईकाईयां कार्यरत है। पिछले वर्षो में लगातार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारी, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक ज्ञापन सौंपे गए है। हर तरह से व्यापारियों की समस्याओं का निवारण करने का प्रयास किया गया, लेकिन व्यापारियों का शोषण वरिष्ठ समाजसेवी एवं बोर्ड सदस्य एफसीआइ सुनील गुप्ता आदर्श व विधायक बिजेंद्र ¨सह ने कहा कि वह व्यापारी वर्ग के साथ हमेशा खड़े हुए है। पहले भी व्यापारियों की समस्या को लेकर मांग उठा चुके है। इस मौके पर डॉ. भूदत्त शर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, मंगलसेन, देवेंद्र, अजमेर सिंह बालिया, लीला पहलवान, राजीव वष्र्णेय, हैप्पी वर्मा, देवेश गोयल, अंकित, यश गुप्ता, विमल प्रताप, महेश, विकास, सुनील अग्रवाल, दिनेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, महेश पोद्दार व दीपक आदि रहे। एफसीआइ बोर्ड सदस्य बनने पर जताई खुशी

महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने सुनील गुप्ता आदर्श के एफसीआइ में बोर्ड सदस्य मनोनित होने पर खुशी जताई। साथ ही उनका स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि सुनील गुप्ता आदर्श स्वयं व्यापारी है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह व्यापारियों के हित में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी