Bulandshahr Weather: बादलों ने डाला डेरा तो धूप के तेवर पड़े ढीले, दो जून तक सुहाना रहेगा मौसम, बारिश के आसार

Bulandshahr Weather मौसम हुआ सुहावना बूंदाबांदी के आसार। अब दो जून तक मौसम सुहावना रहने के आसार विभाग द्वारा बताए जा रहे हैं। बादलों के पीछे सूर्यदेव के छिपने से धूप की तपिश कमजोर पड़ गई। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2023 12:26 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2023 02:32 PM (IST)
Bulandshahr Weather: बादलों ने डाला डेरा तो धूप के तेवर पड़े ढीले, दो जून तक सुहाना रहेगा मौसम, बारिश के आसार
Bulandshahr Weather Update: मौसम हुआ सुहावना, बूंदाबांदी के आसार

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। बुलंदशहर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भले ही कमजाेर पड़ रहा हो, लेकिन बार-बार बदल रही हवाओं की वजह से यह अपना असर दिखा रहा है। ऐसे में तेज सतही हवा के साथ आंधी चलने की संभावना बनी हुई है। साथ ही चमक-गरज के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान मौसम विभाग जता रहा है। गुरुवार को सुबह से इसका असर भी दिख रहा है। सुहावना होता मौसम बूंदाबांदी के संकेत दे रहा है।

बारिश से लुढ़का पारा, उमस से मिली राहत

मई में शुष्क होता मौसम भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा। सूर्यदेव की तपिश झुलसाने लगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम करवट बदलने लगा। बीच-बीच में इसका प्रभाव कम होने पर धूप भी निकलने लगी। इस तरह मई के अंत तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा। मई के आखरी दिन दिनभर जहां लोग तेज धूप के कारण गर्मी से बेहाल रहे। वहीं, शाम को पश्चिमी विक्षोभ फिर असर दिखाने लगा। हल्की बूंदाबांदी होने लगी। इससे पारा नीचे आ गया और गर्मी से थोड़ी राहत मिली। 

दो जून तक हल्की बारिश का अंदेशा

केवीके के मौसम विज्ञानी डा. रामानंद पटेल का कहना है कि इंपैक्ट बेस्ड फोरकास्ट एंड वार्निंग के अनुसार जिले में दो जून तक हल्की खंड वर्षा होने के आसार बन रहे हैं। तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है। बिजली की चमक-गरज भी हो सकती है। 

chat bot
आपका साथी