अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील जेएनएन बुलंदशहर जिला पंचायत सभागार में रविवार को डीएम और एसएसपी ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विचार-विमर्श किया। साथ ही सौहा‌र्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 06:18 AM (IST)
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

जेएनएन, बुलंदशहर: जिला पंचायत सभागार में रविवार को डीएम और एसएसपी ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विचार-विमर्श किया। साथ ही सौहा‌र्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा।

जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने कहा कि जनपद में अमनचैन, शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन बिल्कुल निष्पक्ष भाव से कार्य करेगा। सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय जनपद के सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ स्वीकार करेंगे। डीएम ने कहा कि धर्मगुरु समाज के लिए स्तंभ हैं, राष्ट्रहित समाज हित में पूर्ण सद्भावना बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। बैठक में उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि न्यायालय का जो भी फैसला आयेगा वह सबको मानना होगा। इससे एक दूसरे के प्रति सहज भाव रहेगा। जनपद के सभी लोग शांति और भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं। बैठक में एसपी देहात श्री हरेंद्र कुमार, सीओ सिटी श्री राघवेंद्र मिश्रा सहित एसडीएम, सीओ तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों उपस्थित रहे।

----

पुलिस तैयार, होगी सख्त कार्रवाई

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के पर आइटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्णय के बाद किसी प्रकार का जाम, प्रदर्शन, जुलूस निकालने की कोशिश न करें, जिससे कोई अव्यवस्था हो। कोई भी आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर डालेगा या आगे फारवर्ड करेगा तो उसके खिलाफ एनएसए तक की कार्रवाई भी की जा सकती है। पुलिस ने कस्बे में निकाला पैदल मार्च

संसू, छतारी: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। रविवार शाम छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने पुलिस बल के साथ कस्बा और देहात क्षेत्र के गांव चौढेरा, पंडराबल, बरखेड़ा, कमौना, बान समेत दर्जनभर गांवों में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। इसमें एसएसआइ वीरेंद्र सिंह, परवेज सिंह, अरुण कुमार, जितेंद्र त्यागी, विष्णु पचौरी, अनुभव चौधरी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी