मुख्य सचिव की ओपीडी में सीएमओ का रिकार्ड 'शून्य'

बुलंदशहर : बरसात के बाद तमाम किस्म के बुखार के प्रकोप के दिनों में मुख्य सचिव ने सूबे के सभी सीएमओ क

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:50 PM (IST)
मुख्य सचिव की ओपीडी में सीएमओ का रिकार्ड 'शून्य'
मुख्य सचिव की ओपीडी में सीएमओ का रिकार्ड 'शून्य'

बुलंदशहर : बरसात के बाद तमाम किस्म के बुखार के प्रकोप के दिनों में मुख्य सचिव ने सूबे के सभी सीएमओ को जिला अस्पताल या बड़े सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों का इलाज करने का आदेश दिया था लेकिन बुलंदशहर के सीएमओ साहब को मुख्य सचिव के इस आदेश का तनिक भी खौफ नहीं हुआ और उन्होंने एक भी दिन मरीजों को नहीं देखा।

जुलाई, अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर के महीनों में बुखार ने जमकर कहर बरपाया था। डेंगू, मलेरिया आदि से 200 से अधिक मौतें हुई थीं। इस भयावहता को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी सीएमओ को आदेश दिया था कि वह हर दिन जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीज देखेंगे। अब जिले से शासन को जो रिपोर्ट भेजी गई है, उसमें सीएमओ के किसी भी अस्पताल की ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखने का जिक्र नहीं है। यानि मुख्य सचिव के आदेशों को पूरी तरह ठेंगा दिखा दिया गया।

इन्होंने कहा

शासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। कार्यालय में काफी मरीजों को देखा। मामले में अधिक कुछ नहीं कहना है।

डा. दीपक ओहरी, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी