उधारी मांगने पर ग्रामीण पर चाकू से हमला

जेएनएन बिजनौर। गांव अस्करीपुर में एक ग्रामीण को गांव के ही व्यक्ति से उधार के रुपये मांगने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:47 PM (IST)
उधारी मांगने पर ग्रामीण पर चाकू से हमला
उधारी मांगने पर ग्रामीण पर चाकू से हमला

जेएनएन, बिजनौर। गांव अस्करीपुर में एक ग्रामीण को गांव के ही व्यक्ति से उधार के रुपये मांगने भारी पड़ गए। आरोप है कि उधारी मांगने पर आरोपित व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ उससे मारपीट की। वहीं, हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आरोपित फरार हो गए। पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

गांव निवासी दया पुत्र चंद्रपाल ने बताया कि गांव के ही शहजाद ने उससे पांच हजार रुपये उधार लिए थे। बार बार मांगने पर उसने वह उसके रुपये नहीं दे रहा है। शनिवार को सुबह शहजाद उसके घर के सामने से गुजरा तो उसने रुपयों के लिए टोक दिया। आरोप है कि इससे नाराज होकर शहजाद ने अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर शहजाद ने चाकू निकालकर उस पर वार दिया। चाकू उसके हाथ पर लगा और वह घायल हो गया। शोर सुनकर आरोपित वहां से भाग निकले। परिजन आनन-फानन सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविद्र कुमार वर्मा ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है। वहीं उनका कहना है कि जांच की जा रही है। कुष्ठ आश्रम में वितरित किए कंबल

जेएनएन, बिजनौर। राष्ट्रीय सैनी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने सर्दियों की शुरुआत के चलते कुष्ठ आश्रम में कंबल वितरित किए। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से पुण्य प्राप्त होता है। उनकी मदद को सभी आगे आना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में तमाम सामाजिक संगठनों ने भी गरीबों को गर्म कपड़े आदि वितरित करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सैनी युवा संगठन के कार्यकर्ता शनिवार को स्थानीय कुष्ठ आश्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां पर रह रहे लोगों को कंबल वितरित किए। संगठन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी ने कहा कि आज भी तमाम लोग ऐसे हैं, जो सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़े नहीं जुटा पाते हैं। ऐसे जरूरतमंद गरीब लोगों की मदद को सभी को आगे आना चाहिए। साथ ही इसके प्रति दूसरे लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर लोकेश सैनी, बृजेश सैनी, संदीप सैनी, डा. हरीश, जबर सैनी, रोहित, कपिल, जीत सैनी, अरविद, सोनदेव, राजकुमार, मनीष सैनी, वीरेन्द्र सैनी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी