10 घंटे से अधिक जाम से हांफा मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे

बिजनौर : गड्ढे में तब्दील मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर ट्रक फंस जाने से करीब दस घंटे से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Nov 2017 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 03 Nov 2017 09:36 PM (IST)
10 घंटे से अधिक जाम से हांफा मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे
10 घंटे से अधिक जाम से हांफा मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे

बिजनौर : गड्ढे में तब्दील मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर ट्रक फंस जाने से करीब दस घंटे से अधिक समय तक जाम लग गया। बिजनौर शहर तक वाहनों की लाइन लग गई, जबकि मेरठ दिशा में मीरापुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाईवे जाम होने से उक्त रूट से जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजनौर से मीरापुर पहुंचने में राहगीरों को कई घंटे लग गए। थक हारकर लोगों ने वाया चांदपुर मार्ग से मेरठ-दिल्ली गए।

मेरठ-पौड़ी नेशलन हाईवे पर बिजनौर शहर से निकलते ही मीरापुर तक सड़क का बुराहाल है। सड़क में गहरे गहरे गड्ढे होने से राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। आयेदिन सड़क के गहरे गड्ढों में भारी वाहन फंस जाने से जाम की स्थिति बनी रहती है। टू-व्हीलर व चौपहिया छोटे वाहन उक्त रूट पर कछुआ गति से निकलते है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर ग्राम देवल के पास तड़के तीन बजे गड्ढे में ट्रक फंस गया। ट्रक फंसने से तड़के में छोटे वाहन साइड से निकलते रहे, लेकिन जैसे जैसे दिन निकलता गया। वाहनों की संख्या ज्यादा होने से दोनों ओर से जाम लग गया। जाम इतना भयंकर था कि उक्त रूट से कई घंटे तक वाहनों का आवागमन रूक गया। बसों का संचालन भी अन्य रूट से करना पड़ा। हालात यह रही की बाइकों से उक्त रूट से निकला नहीं गया है। बिजनौर प्राईवेट बस स्टैंड पर खड़े यात्री सुरेन्द्र, यासीन, अनिता, सुमित्रा का कहना है कि वह मवाना क्षेत्र में जाने के लिए तीन घंटे से बस स्टैंड पर खड़े है। जाम की वजह से बसें न आ रही है और न जा रही है। दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फनगर तथा बिजनौर से उक्त स्थानों व क्षेत्र में जाने वाले यात्री कई कई किलोमीटर पैदल चलकर दूसरी साइड से वाहन पकड़कर अपने अपने गंतव्य तक पहुंचे। यात्री मुनेश्वर शर्मा ने बताया कि बिजनौर से मीरापुर तक पहुंचने में नहर पटरी के रास्ते कई घंटे लग गए। वहीं जाम से दिल्ली-मेरठ वाली रोडवेज बसों का संचालन वाया चांदपुर से किया गया।

chat bot
आपका साथी