4बिजसी-3: जल संचयन में हर वर्ग की भागीदारी अहम: जिलाधिकारी

बिजनौरजेएनएन। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को गांव केलनपुर स्थित लोकप्रिय इंटर कालेज में कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमाकांत पांडये ने कहा कि जिला बिजनौर में भी जल का स्तर लगातार गिर रहा है। जो चिता का विषय है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 10:38 PM (IST)
4बिजसी-3: जल संचयन में हर वर्ग की भागीदारी अहम: जिलाधिकारी
4बिजसी-3: जल संचयन में हर वर्ग की भागीदारी अहम: जिलाधिकारी

जल संचयन में हर वर्ग की भागीदारी अहम: जिलाधिकारी

बिजनौर,जेएनएन। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को गांव केलनपुर स्थित लोकप्रिय इंटर कालेज में कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमाकांत पांडये ने कहा कि जिला बिजनौर में भी जल का स्तर लगातार गिर रहा है। जो चिता का विषय है। जल संरक्षण के लिए हर वर्ग को आगे आना पड़ेगा। विशेषकर किसान वर्ग इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। जितना अधिक से अधिक जल संरक्षण रहेगा, उतना ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहेगा।

धनौरा रोड स्थित गांव केलनपुर के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके बाद ग्रामीणों व बच्चों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देखा जाता रहा है कि बिजनौर जिले का जल स्तर बहुत ऊपर रहता था। लेकिन, काफी समय से जल का दोहन बढ़ने से जल स्तर घटता जा रहा है। पानी को बर्बाद न करें। व्यवस्था करें कि पानी को बहने के बजाए जमीन में वापस पहुंचाया जाए। किसान भी जल संरक्षण को अपना योगदान दें। खेतों में आवश्यकतानुसार पानी चलाएं, जिससे अधिक पानी बर्बाद न हो। यहां की जलवायु और पानी बहुत अच्छा माना जाता है, लेकिन आने वाले समय में यही स्थिति रही तो पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। अब सचेत होने की आवश्यकता है। सीडीओ प्रवीण मिश्रा ने कहा कि दिल्ली व महानगरों में पानी की बहुत किल्लत है। विदेशों में और भी बुरा हाल है। जो स्थिति जनपद बिजनौर की है, उससे पानी को संरक्षित किया जा सकता है और आने वाला कल भी सुधारा जा सकता है। संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य हरवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीएम राधेश्याम वर्मा, तहसीलदार सुनील कुमार, बीडीओ रोहताश सिंह के अलावा ग्राम प्रधान देवेंद्र प्रधान, केहर सिंह समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

-------

chat bot
आपका साथी