किसानों की सुनवाई नहीं कर रही सरकार

नजीबाबाद (बिजनौर): भाकियू भानू की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 06:35 PM (IST)
किसानों की सुनवाई नहीं कर रही सरकार
किसानों की सुनवाई नहीं कर रही सरकार

नजीबाबाद (बिजनौर): भाकियू भानू की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने पर रोष व्यक्त किया गया। किसान नेताओं ने गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली न रुकने की शिकायत प्रशासन से करते हुए कार्रवाई की मांग की।

तहसील परिसर में शनिवार को भाकियू भानू गुट की मासिक पंचायत हुई। जिलाध्यक्ष वीर ¨सह ने कहा कि सरकार किसानों के आर्थिक-मानसिक उत्पीड़न पर आमादा है। किसानों की लंबित समस्याओं के निराकरण में शासन-प्रशासन रुचि नहीं ले रहा है। गन्ना क्रय केंद्रों पर लगातार घटतौली हो रही है। चीनी मिलों द्वारा खरीदे जा रहे गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है। खेतों पर खतरनाक ढंग से लटकती विद्युत लाइनों के टूटने से फसलों को नुकसान हो रहा है।

सांकेतिक धरने के साथ प्रदर्शन के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों को 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान कराने, जर्जर बिजली के तारों को ठीक कराने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ कराने, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने, गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल घोषित कराने, भागूवाला क्षेत्र की चकबंदी प्रक्रिया बंद कराने, नांगल-चंदक नहर पटरी मार्ग को पक्का बनवाने की मांग की गई। पदम ¨सह के संचालन हुई धरना सभा में चौधरी अर्पण, शीशपाल, डोरीलाल, अजयपाल, नरपाल, भूपेंद्र, नागेंद्र, विनीत, धर्मवीर, रामकुमार, मुबारिक, बिजेंद्र, विजय पहलवान, सुरेंद्र, कल्याण ¨सह, जावेद, हाशिम, कामेंद्र, सागर, शकील, जाकिर, नासिर, मकसूद, मूलचंद, शौकीन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी