समय पर शिकायतें निस्तारित न होने पर होगी कार्रवाई: डीएम

नगीना(बिजनौर): तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि जो भी शिकायतें समाधान दिवस में आए उनका गुणवत्ता के आधार पर समय सीमा के अंदर निस्तारण होना जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:04 PM (IST)
समय पर शिकायतें निस्तारित न होने पर होगी कार्रवाई: डीएम
समय पर शिकायतें निस्तारित न होने पर होगी कार्रवाई: डीएम

नगीना(बिजनौर): तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि जो भी शिकायतें समाधान दिवस में आए उनका गुणवत्ता के आधार पर समय सीमा के अंदर निस्तारण होना जरूरी है।

बुधवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की कुल 38 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिनमें से किसी भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं किया जा सका। मौसम खराब होने के कारण फरियादियों की संख्या भी कम रही। जिलाधिकारी ने शिकायतें सुनने के बाद समस्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण समय से होना चाहिए। जो भी शिकायतें समाधान दिवस या जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज की गई हैं उन्हें गंभीरता से लिया जाए। तहसील समाधान दिवस में पहुंचे अपर आयुक्त प्रशासन देवीदास ने तहसील का निरीक्षण भी किया। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, एसडीएम गजेंद्र कुमार ¨सह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीन कुमार, तहसीलदार हामिद हुसैन, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल ¨सह समेत समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सीडीओ, एसपी सिटी एवं स्थानीय अधिकारियों ने सुनीं जनशिकायतें

जासं, नजीबाबाद:

मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने कहा कि सुखी-समृद्ध और संपन्न समाज की स्थापना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है। बुधवार को ड्वाकरा हॉल में संपूर्ण समाधान दिवस में जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए सीडीओ ने यह बात विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान निस्तारित नहीं हो पाने वाली शिकायतों का निस्तारण अगले संपूर्ण समाधान दिवस तक करना सुनिश्चित किया जाए। एसपी सिटी की उपस्थिति में तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, नायब तहसीलदार राजीव यादव ने जनशिकायतें सुनीं। राजस्व की आठ, पुलिस की चार, विकास की आठ, समाज कल्याण की एक, अन्य विभागों की 10 शिकायतों की सुनवाई करते हुए अन्य विभागों की 10 शिकायतों में से दो का ही निस्तारण किया जा सका। बार संघ के पूर्व संयुक्त सचिव देवप्रताप ¨सह, जितेंद्र कुमार एडवोकेट, विवेक कुमार एडवोकेट ने बेहद खस्ताहाल और कई जगह गड्ढों में तब्दील हो चुके नजीबाबाद-किरतपुर मार्ग का जीर्णोद्धार करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी