मंडलीय संयुक्त निदेशक ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

बिजनौरजेएनएन। राजकीय एवं निजी आइटीआइ की अखिल भारतीय व्यवसायिक सेमेस्टर परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान मंडलीय संयुक्त निदेशक एमआर उस्मानी ने परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 06:24 AM (IST)
मंडलीय संयुक्त निदेशक ने  किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
मंडलीय संयुक्त निदेशक ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

मंडलीय संयुक्त निदेशक ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

बिजनौर,जेएनएन। राजकीय एवं निजी आइटीआइ की अखिल भारतीय व्यवसायिक सेमेस्टर परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान मंडलीय संयुक्त निदेशक एमआर उस्मानी ने परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई।

जनपद में स्थापित समस्त राजकीय एवं निजी आइटीआइ की अखिल भारतीय व्यावसायिक सेमेस्टर परीक्षाएं शनिवार को किसान इंटर कॉलेज पीली चौकी, वीर कुंवर डिग्री कॉलेज एवं कुंवर कली एजुकेशन बिजनौर में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं।

राजकीय आइटीआइ बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिग ड्राइंग विषय की परीक्षा में वीर कुंवर डिग्री कॉलेज बिजनौर परीक्षा केन्द्र पर 48 में से 47 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र कुंवर कली एजुकेशन बिजनौर में 67 में से 53 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केन्द्र किसान इंटर कॉलेज पीली चौकी में 18 में से 18 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। आइटीआइ के मंडलीय संयुक्त निदेशक के साथ अनिल यादव रहे। परीक्षा केंद्र पर राजकीय आइटीआइ बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा, ओंकार सिंह, मोहम्मद फुरकान, राकेश शर्मा, सनी तोमर, यादराम सिंह, रंजन कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी