बिजली चोरी की जांच करने गए जेई का अपहरण

बिजनौर : मोबाइल टावर पर बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई कर लौट रहे जेई का टावर संचालकों ने अपहरण कर लिय

By Edited By: Publish:Tue, 25 Aug 2015 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2015 11:01 PM (IST)
बिजली चोरी की जांच करने गए जेई का अपहरण

बिजनौर : मोबाइल टावर पर बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई कर लौट रहे जेई का टावर संचालकों ने अपहरण कर लिया। आरोपियों ने जेई को कार में डाला और पिस्टल तान दी। इसके बाद उन्होंने हत्या की धमकी देकर उन्हें काबू कर लिया। करीब दो किमी दूर बस्ती आने पर जेई ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने आरोपियों की कार को घेरकर जेई को अपहर्ताओं के चंगुल से बचाया।

जाहिद इकबाल आवास विकास बिजलीघर पर कनिष्ठ अभियंता हैं। जेई जाहिद मंगलवार शाम अनिल, धर्मेद्र व संजय समेत पांच लोगों के स्टाफ के साथ कोतवाली थानाक्षेत्र के गांव झलरा स्थित इंडस टावर पर पहुंचे। चे¨कग में टावर पर बिजली चोरी मिली। इस पर जेई और टीम ने टावर से केबल उतार लिया। इसके बाद जेई और स्टाफ लौटने लगे। वह कुछ दूर ही चले थे कि स्विफ्ट कार सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। एक ने खुद को टावर का इलेक्ट्रीशियन सुमित बताते हुए जेई जाहिद इकबाल को बिजलीघर चलने की बात कहते हुए कार में बैठा लिया। जैसे ही कार सेंट मैरीज के पास पहुंची, उसने मंडावर रोड की ओर कार मोड़ दी। जाहिद इकबाल ने इसका विरोध किया तो कार में सवार दूसरे युवक ने उनपर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कार सवार मंडावर चौराहे से बेगावाला रोड होते हुए जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही टिक्कोपुर के पास पहुंची तो जाम के कारण कार की गति धीमी हुई। ग्रामीणों को देखते ही जाहिद इकबाल ने शोर मचा दिया और कार का शीशा खोल दिया। कार से बाहर आने के बाद ग्रामीणों ने पूरा घटनाक्रम बताया। जानकारी पर स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। जेई का आरोप है कि घटना के पीछे सुमित नाम के इलेक्ट्रीशियन का हाथ है। जेई ने कोतवाली थाने में सुमित व एक अन्य के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है। कार्यवाहक सीओ सिटी गमलेश्वर बिल्टोरिया ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले में जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी