कलेक्ट्रेट पर धमके चौकीदार, किया प्रदर्शन

सम्मानजनक मानदेय देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चौकीदार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 05:23 PM (IST)
कलेक्ट्रेट पर धमके चौकीदार, किया प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट पर धमके चौकीदार, किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सम्मानजनक मानदेय देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चौकीदारों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। प्रशासन पर लगातार उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया तो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीएम को संबोधित पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

चौकीदार अधिकार मोर्चा के बैनर तले सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे चौकीदारों ने धरना-प्रदर्शन किया। चौकीदारों का नेतृत्व कर रहे कन्हैयालाल यादव ने कहा कि वह वर्षों से पूरी ईमानदारी के साथ सेवा कर रहे हैं। इसके बाद भी आज तक उनके हित की ओर किसी स्तर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि आज तक उन्हें इतना मानदेय नहीं दिया जा रहा है कि वह अपने परिजनों का भरण पोषण कर सकें। रघुनाथ, राम सजीवन, लालजी, पन्नालाल व हरिनाथ आदि ने कहा कि शासन स्तर से चौकीदारों की उपेक्षा की जा रही है। उन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। वर्दी, बिल्ला, साफा-बेल्ट तक समय से नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में चौकीदार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी