नशीली चाय पिलाकर 30 हजार नकद व सोने की चेन लूटी

वारदात गेराई में स्थित निजी नर्सिंग होम में युवक ने दिया घटना को अंजाम जानकारी होने पर उड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:46 PM (IST)
नशीली चाय पिलाकर 30 हजार नकद व सोने की चेन लूटी
नशीली चाय पिलाकर 30 हजार नकद व सोने की चेन लूटी

वारदात

गेराई में स्थित निजी नर्सिंग होम में युवक ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी होने पर उड़े होश, पुलिस ने खंगाला सीसी कैमरे का फुटेज

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : गोपीगंज नगर के समीप गेराई में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रही महिला व स्वजनों को नशीली चाय पिलाकर 30 हजार रुपये नकद सहित सोने की चेन व अन्य सामान उड़ा लिया गया। होश में आने पर घटना की जानकारी होने पर सबके होश उड़ गए। अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा।

ज्ञानपुर कोतवाल क्षेत्र के रायपुर निवासी गीता शुक्ला का सड़क हादसे में पैर टूट गया था। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बुधवार की देर रात एक युवक केतली में चाय लेकर आया और गीता व साथ में रह रही उनकी ननद मीरा तिवारी को यह कहते हुए चाय पिला दी कि डाक्टर साहब ने दवा खिलाने के पहले चाय पीने के लिए कहा है। दोनों के अचेत होने पर गीता के गले से सोने की चेन निकाल ली। इसी तरह कमर का आपरेशन कराई कोईरौना क्षेत्र के मठहां बारीपुर निवासी की शांति शुक्ला पत्नी लालचंद शुक्ला उनके साथ रह रही अन्य महिलाओं को नशीली चाय पिलाकर पर्स में रखे 30 हजार रुपये, एटीएम और आधार कार्ड लेकर चंपत हो गया। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल में पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने के साथ चिकित्सक व कर्मियों से पूछताछ भी की।

chat bot
आपका साथी